नागपुर समाचार : राजस्थानी महिला मंडल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 20 अगस्त से 26 अगस्त तक राजस्थानी महिला मंडल के भवन में आयोजित किया जा रहा है। समय है दोपहर 3 से 6 बजे तक। कथावाचक है आदरणीय डॉक्टर संजय कृष्ण जी सलील। आप वृंदावन से आपकी टीम के साथ कथा वाचन के लिए पधार रहे है।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है 20 तारीख को माहात्म 21 तारीख को परीक्षित जन्म, कली दमन 22 तारीख को ध्रुव चरित्र 23 तारीख को रामकृष्ण जन्म 24 तारीख को छप्पन भोग 25 तारीख को रुक्मणी विवाह एवं 26 तारीख को सुदामा चरित्र ।रोज कथा में दिव्य झांकी के दर्शन भी रहेंगे।
इसी आयोजन के साथ-साथ राजस्थानी महिला मंडल एवं नारायण संस्था द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है एवं जिनका संभव है उनका ऑपरेशन उदयपुर में किया जाएगा एवं हाथ पैर जिनके नहीं है। उनकी जांच कर संभावित व्यक्ति का उदयपुर में नारायण लिंब्स लगाया जाएगा।
अध्यक्ष सुषमा डांगरा एवं सचिव सरोज सोमानी श्रावण मास में आयोजित इस कथा का लाभ लेने के लिए सभी से आग्रह किया है।
प्रभारी रंजू जी चांडक एवं ललिता जी मंत्री मुख्य संयोजक शोभा हेडा, सावित्री पचिसीया, मीना अग्रवाल, रजनी शहलोत एवं परियोजना निर्देशक उषा चांडक, मीरा मालपानी, निर्मला राठी, आशा दुजारी, शांता सावल, अनीता पसारी, विद्या लद्धड़, अंजली गुप्ता, कल्पना सोमानी, दीपाली तुलसी नंदन, लता राठी, सरिता झंवर, स्वाती भूतडा, विजया राठी इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए प्रयासरत हैं। यह जानकारी प्रचार मंत्री रश्मि चांडक ने दी।