नागपुर समाचार : बड़े ही हर्षोल्लास और शोभा यात्रा के साथ राजस्थानी महिला मंडल का भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ है जो की २६ तारीख़ तक रहेगा। श्रीधाम वृन्दावन से पधारें पूज्य श्री डॉक्टर संजय कृष्ण सलील महाराज जी ने प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा में महात्म की चर्चा करते हुए बताया किस प्रकार नारद जी ने महारानी भक्ति देवी के पुत्र ज्ञान और वंराज्ञ को सनकादि ऋषियों के द्वारा भागवत कथा का श्रवण क़राके दोनों पुत्रों को पुष्ट किया।
आगे महाराज जी ने बताया कि सनकादि ऋषि नारद जी को बताते हैं कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से बड़ा से बड़ा पापी भी तर जाता है। इस संदर्भ में उन्होंने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई। धुंधकारी महापापी, अत्याचारी, कुटिल, कामी था। मृत्यु के पश्चात भयंकर प्रेत बना परंतु जब गोकर्ण ने भागवत कथा का श्रवण कराया तो वह पुनीत पावन और दिव्य पुरूष बनकर स्वर्ग को चला जाता है।
इस मौक़े पर समस्त आस पास शहर के आए हुए श्रद्धालुओं के बीच प्रथम दिवस की कथा सम्पन्न हुई। अध्यक्ष सुषमा डांगरा और सचिव सरोज सोमानी ने आए हुए भक्तों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रभारी ललिता मंत्री के साथ संयोजिका शोभा हेड़ा, सावित्री पच्चीसिया, निर्मला राठी, आशा दुजारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत थे और राजस्थानी महिला मंडल ने आज कलयुग के अवतार कल की भगवान को राखी बांध के स्वागत किया। यह जानकारी प्रचार मंत्री रश्मि चांडक ने दी।