- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : कृषि प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन, प्राकृतिक खेती के मराठी संस्करण का विमोचन 25 को

नागपुर समाचार : एग्रोविजन फाउंडेशन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा हिंदी माध्यम में लिखित ‘प्राकृतिक खेती’ पुस्तक के मराठी संस्करण प्रकाशित करेगा. मराठी संस्करण ‘नैसर्गिक शेती’ का प्रकाशन समारोह रविवार, 25 अगस्त को सुबह 11 बजे देशपांडे सभागृह में होगा.

इस समारोह में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विवि, अकोला के कुलपति डॉ. शरद गडाख, माफसू विवि के कुलपति डॉ. नितिन पाटिल उपस्थित रहेगे.

यह पुस्तक एक व्यापक मार्गदर्शिका है. 25 अगस्त को ही फाउंडेशन के वर्धा रोड स्थित किसान प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन भी राज्यपाल आचार्य देवव्रत के हाथों होगा. यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि बोरटकर ने पत्रपरिषद में दी. पत्रपरिषद में डॉ. सी. डी. माई, सुधीर दिवे, रमेश मानकर आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *