- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार, बाजार

नागपुर समाचार : देश में महिलाएं व्यापार के जरिये 2 करोड़ 70 लाख लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही – स्मृति ईरानी

3 लाख महिला उद्यमियों को सशक्त बनाएगी कैट

नागपुर समाचार :- नागपुर में कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की 2 दिवसीय वार्षिक आम बैठक के दूसरे दिन कल पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने व्यापार के वर्तमान स्वरूप को अधिक उन्नत और आधुनिक बनाने में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को प्रमुखता से उठाया और कैट को महिला उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने की अपील की। 

स्मृति ईरानी ने कहा कि, हमारे देश में 1 करोड़ 60 लाख व्यवसाय महिलाएं संचालित कर रही हैं और ये संख्या आने वाले 5 सालों में 3 करोड़ हो जाएगी। वर्तमान में महिलाएं अपने 1 करोड़ 60 लाख व्यवसाय के माध्यम से 2 करोड़ 70 लाख लोगों को रोजगार दे रही है।इस दृष्टि से कैट को महिलाओं को सफल उद्यमी बनने में उनकी सहायता करनी आवश्यक है तथा इस महिला शक्ति को संगठित करने की ओर सार्थक कदम उठाने चाहिए। 

स्मृति ईरानी ने छोटे व्यवसायों के राष्ट्र निर्माण में उनके उल्लेखनीय योगदान को भी आंकड़ों के माध्यम से सबके समक्ष रखा और कहा कि “देश की इकॉनोमी में छोटे व्यवसायों का योगदान बेहद सराहनीय है।इसकी बिजनेस वैल्यू 840 बिलियन है और भारत की इकॉनोमी में इसका योगदान 90 फीसदी है पर आने वाले 5 सालों में ये गिर कर 70 फीसदी होने की संभावना है जिससे हमारी इकॉनोमी को कितना बड़ा धक्का लगेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, यही कारण है कि छोटे व्यवसायों और महिला उद्यमियों को समृद्ध करना जरूरी है क्योंकि इनकी उन्नति पर देश की उन्नति निर्भर करती है।

उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी देशों में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया जाता है पर भारत में हम महिलाओं के माध्यम से उनके घर, परिवार और समाज के उत्थान की बात करते हैं और दोनों बातों में बहुत बड़ा फर्क है। हम ये जानते हैं कि अगर हमारी महिला अपने व्यापार के जरिये कुछ कमाती है तो उनका 40 प्रतिशत वे परिवार पर खर्च करती हैं, जिससे सामाजिक विकास का रास्ता खुलता है, महिला अपने सेविंग्स के जरिये देश के बैंकों को मजबूत करती है, उनका योगदान हर क्षेत्र में है और अब समय आ गया है कि उनको इसका उचित श्रेय दिया जाए।

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने इस अवसर पर ईरानी का धन्यवाद दिया और कहा, ये हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि ईरानी ने कैट के सलाहकार के रूप में हमारे साथ जुड़ने का हमारा अनुरोध स्वीकार किया है। उनका कुशल मार्गदर्शन, सार्वजनिक सेवा भाव और विशाल अनुभव का लाभ कैट को अमूल्य मार्गदर्शन और सुझाव प्रदान करेगा। भारत में व्यापार और वाणिज्य के जटिल परिदृश्य को समझने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी और महिला उद्यमियों से जुड़े हुए उनके सभी सुझाव पर हम अक्षरशः कार्य करेंगे और व्यापारियों को सशक्त बनाने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में अग्रसर होंगे।महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता में उनका समृद्ध अनुभव हमारे विस्तार में भी कारगर साबित होगा।

इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से लोकसभा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, स्मृति ईरानी के मार्गदर्शन में कैट दोगुनी गति से विकास करेगा। व्यापार, महिला उत्थान और वित्तीय मामलों में उनकी मजबूत पकड़ हमें सही मार्गदर्शन देगी और महिला उद्यमियों और छोटे व्यापारियों को कैसे कैट के साथ जोड़ा जाए और उनके माध्यम से कैसे व्यापार क्षेत्र को और मजबूत बनाया जाए इस पर हम चर्चा कर निर्णय लेंगे और स्मृति के सुझाव पर कार्य करते हुए अब जिला और तालुका स्तर पर कैट की टीम बनाने का कार्य आज से ही शुरू कर दिया गया है इसके अलावा राष्ट्र और तालुका स्तर पर महिला एवं युवा टीम का भी गठन किया जायेगा।

इस दो दिवसीय बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आये 250 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया और कैट के भविष्य और अन्य व्यापारी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *