- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : महाराष्ट्र बंद के लिए शहर पुलिस बल पूरी तरह तैयार

कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

नागपुर समाचार : महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। बंद को लेकर नागपुर पुलिस की तैयारी पर पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंगल ने कहा है कि शहर का पुलिस बल पूरी तरह तैयारी है और उपद्रव करने वाले संगठनों या व्यक्तियों के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विपक्षी दलों ने सीट बंटवारे को लेकर बुधवार को मीटिंग बुलाई थी। इसी दौरान महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले के विरोध में महाराष्ट्र बंद का फैसला लिया गया। इसी को लेकर पुलिस आयुक्त सिंगल ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि पुलिस को इस बंद को लेकर पूरी तरह तैनात है। 

इस दौरान पुलिस ने कहा कि यदि कोई कानून को हाथ में लेगा तो हम उसपर कड़क कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास 9000 कर्मियों की फ़ोर्स और इस बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, हम इसे संभालने में सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *