नागपूर समाचार : सिटी में पोला के दूसरे दिन निकलने वाली काली व पीली मारबत को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. कलाकार मारबत के पुतले तैयार करने में जुटे हैं. हर साल की तरह इस साल भी मौजूदा समस्या, अनिष्ठ प्रथा और सामाजिक कुरूतियों पर प्रहार करने को लेकर मारबत तैयार की जा रही हैं.
Related Posts
