नागपुर समाचार : दिनाक 5 सितंबर को राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंच की सभी सदस्यों ने छत्रपति चौक नागपुर में स्थित मुनींद्र हाईस्कूल में प्रचार्या वंदना चंदनगिर एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर मे सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यध्यक्ष रेखा पांडेय ने संस्था के विषय में बताया, उन्होंने कहा कि हम सब हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अम्बिका जी के मार्गदर्शन में कार्य करते हैं।
इसके बाद कार्यध्यक्ष ने शिक्षक दिवस पर 2 शब्द कहे। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल वंदना जी ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे और फिर वहां उपस्थित रेखा पांडेय ने शाल ओढाया फिर ममता शर्मा ने पेड़ और सार्टिफिकेट और रेखा तिवारीने श्रीफल देकर प्रिंसिपल वंदना जी का सत्कार किया। इसके अलावा स्कुल की अन्य शिक्षकों का स्वागत एक एक गुलाब के फूल से किया। इसके बाद वहां शिक्षक बने हुए विद्यार्थियों ने एक गीत प्रस्तुत किया।
उन्ही शिक्षकों में से एक गायकवाड़ सर ने शिक्षक दिवस का महत्व समझाया। रेखा तिवारी ने शिक्षक दिवस पर कविता सुनाई। कार्यक्रम का संचालन ममता शर्मा जी और आभार प्रदर्शन रेखा तिवारी ने किया।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के संस्थापक एवं चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी ने कार्यक्रम की सराहना की।
मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी ने शिक्षक दिवस की बधाई प्रेषित की।