नागपुर समाचार : नागपुर स्थित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के देवगिरि आवास पर अमरावती से आए फासे पारधी समुदाय के लोगों ने अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों के साथ उनके माता पिता भी यहां मौजूद रहे और उपमुख्यमंत्री के देवगिरि आवास ‘स्कूल भरो’ धरना प्रदर्शन किया।
समृद्धि महामार्ग बनने से फासेपारधी समुदाय के छात्रों लिए बनी आश्रम शाला को हटा दिया गया. अमरावती जिले के मंगरुल चौहान में यह शाला थी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मतीन भोसले ने बताया कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बच्चों के पुनर्वास और स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये देने का वादा किया था. लेकिन यह फंड जारी नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए तीन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ही जीआर जारी किया गया था, लेकिन वह भी कागज पर ही रह गया. वहीं, फासेपारधी समाज को 10 एकड़ जमीन देने की मांग पूरी नहीं की गई है. इसके साथ ही ढाई-ढाई लाख रुपये के आवास की भी विशेष मांग थी लेकिन समुदाय को अभी तक इसका लाभ भी नहीं मिला।
इन्हीं से सब मांगों को लेकर अमरावती से आए फासे पारधी समुदाय के छात्र और उनके माता-पिता देवगिरी के सामने ‘स्कूल भरवा कर, इन प्रलंबित मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदर्शन किया।
इस दौरान मतीन भोसले ने आशा जताई कि यदि इन सभी मांगों को लेकर देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी तो समुदाय की अटकी हुई मांगें पूरी हो सकती हैं, जिसके चलते वह देवगिरि पहुंचे हैं।