नागपुर समाचार : गणपति बप्पा के स्वागत के लिए पूरी सिटी तैयार है. शनिवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे के बाद से घर-घर में गणराया की स्थापना शुरू हो जाएगी. भक्तों ने घरों में सजावट के साथ ही पूजा-अर्चना, हवन आदि की तैयारियां कर ली हैं. लोगों ने बप्पा की प्रतिमाएं भी बुक कर ली हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लालबाग का राजा, दगडूसेठ, सिद्धि विनायक, गणेश टेकड़ी, शिवाजी महाराज, बाल गणेशा, कृष्ण व शंकर, सिंहासन में विराजमान आदि अनेक रूपों में प्रतिमाएं भक्तों को आकर्षित कर रही हैं. सभी ने अपनी पसंद की गणपति प्रतिमा खरीदी है. शुक्रवार की शाम से ही बप्पा को घर लाने की शुरुआत हो गई.
चितारओली सहित सक्करदरा, गोकुलपेठ, खामला, सीए रोड, गांधीबाग, कुम्हारटोली, मानेवाड़ा रोड, बेसा, बेलतरोड़ी रोड सहित अन्य सारे मार्केट एरिया में प्रतिमाओं को खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. चितारओली परिसर में तो प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक वन-वे कर दिया.
ढोल-ताशों व जयकारों की गूंज
चितारओली परिसर में तो सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा ढोल-ताशों व बाजे-गाजे के साथ बप्पा को ले जाने का क्रम देर रात तक जारी रहा. पूरा परिसर गणपति बप्पा मोरया व जयकारों से गूंजता रहा. लोग परिवार के सारे सदस्यों के साथ बप्पा को लेने पहुंचते रहे. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही गणपति प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ देखी गई. अधिकतर लोगों ने घरों में सजावट का कार्य भी पूरा कर लिया.
अनेक लोग सुबह से ही बप्पा के स्वागत की तैयारी में साज-सज्जा आदि करने में जुटे रहे. शनिवार व रविवार दो दिन की छुट्टी पड़ने के चलते भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है. अनुमान के अनुसार इस वर्ष सिटी में करीब 2 लाख घरों में गणेशजी की स्थापना होगी. वहीं सार्वजनिक उत्सव मंडलों की संख्या भी 1400 से अधिक बताई जा रही है.
10 दिनों तक भक्तिमय वातावरण
बाजारों में आर्टिफिशियल फूलों, सजावट के सामानों, रेडिमेड मंदिरों आदि की दुकानों में ग्राहकों की रेलमपेल लगी रही. तीज व गणेशोत्सव के चलते फूल-फलों के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. घरों से मोदक, बेसन के लड्डू आदि पकवानों की खूशबू भी उठने लगी है. चुनावी सीजन होने के चलते सार्वजनिक मंडलों में भी उत्साह दोगुना नजर आ रहा है. राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोग मंडलों को विशेष सहयोग भी दे रहे हैं और सक्रिय रूप से हिस्सा भी ले रहे हैं. कुल मिलाकर शनिवार से शुरू हो रहे गणेशोत्सव का उत्साह पूरे 10 दिनों तक सिटी का वातावरण भक्तिमय करने वाला है.