माता के भजन-कीर्तन शुरू, भव्य प्रसाद का आज जगह-जगह आयोजन
नागपुर समाचार : मंगलवार शहर के विभिन्न भागों में अनेक परिवारों द्वारा अपने घरों में माता महालक्ष्मी की मनोहारी प्रतिमाओं की स्थापना कर भब्य सजावट की गई. संध्या के समग जिन घरों में महालक्ष्मी माता की स्थापना हुई वहां माता के दर्शनार्थ नागरिक विशेष रूप से महिलाएं बड़ी संख्या में उमड़ी, महालक्ष्मी स्थापना अवसर पर भजन, कीर्तनों में हिस्सा लेने भी क्षेत्र के नागरिक, पड़ोसी एवं ईष्टमित्र सहभागी होने पहुंचे. अनेक भक्तों के यहां देर रात तक श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन होकर भजन, कीर्तनों का सिलसिला जारी रहा।
बुधवार को महालक्ष्मी माता के भव्य प्रसाद का आयोजन भी अनेक परिवारों द्वारा किया गया है. जिसमें भी बड़ी संख्या में महालक्ष्मी माता के प्रसाद को ग्रहण करने हेतु श्रद्धालुओं पहुंचेंगे. ऐसी मान्यता है कि महालक्ष्मी माता का प्रसाद का निमंत्रण आने पर शायद ही कोई होगा जो इस प्रसाद को ग्रहण करने हेतु न पहुंचे।
लोगों में आस्था व श्रद्धा
इस अवसर पर महालक्ष्मी स्थापना करने वाले परिवारों द्वारा भव्य रूप अपने ईष्टमित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों व संबंधित परिचितों को आमंत्रण देकर महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है. जिसमें श्रद्धालु भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व महालक्ष्मी माता के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त करने हेतु पहुंचते है।
शहर में चहूं और गणेशोत्सव व माता महालक्ष्मी पर्व की रौनक की छटा फैली हुई है. जिसका श्रद्धालुओं द्वारा आस्था व श्रद्धा से आनंद लिया जा रहा है. कई घरों में महालक्ष्मी की स्थापना कर श्रद्धापूर्ण भक्तिभाव से महालक्ष्मी पूजा गत करीब 100 वर्षों से मनाने की परंपरा सुचारू रूप से परिवार के सदस्यों द्वारा निभाई जा रही है।