- Breaking News, Meeting, विदर्भ

गोंदिया समाचार : अतिवृष्टि के चलते हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा कर मुआवजा दे – विधायक विनोद अग्रवाल

जिनके घर में पानी घुसा ऐसे नुकसानग्रस्तों को तत्काल १० हजार रुपए मुआवजा देने के निर्देश

गोंदिया समाचार : अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति का जायज़ा एवं उपयोजना हेतु मेरे विशेष विनती पर बैठक का आयोजन उपविभागीय अधिकारी गोंदिया के सभागार में किया गया था।

✅ बैठक में सबसे पहले घर में पानी घुसा है और जिनका पूर्णतः मकान गिरा है उनका पंचनामा कर खावटी के १० हजार रुपए मुआवजा देने के निर्देश दिये।

✅ मकान गिरने से हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा करे और पूर्णतः और अंशतः नुकसान के यादि तयार करे।

✅ खेती के हुए नुकसान का पंचनामा कर गांव में गट नंबर समेत यादि प्रकाशित करे। 

✅ शहरी भागोमे में पंचनामा करते समय ग्रामीण क्षेत्रों के तलाठी और नगर परिषद की सहायता लेने की सलाह दी।

✅ पंचनामा तेज गती से हो इसलिए कोतवालों को भी क्षतिग्रस्त परिवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।

✅ जुलाई माह में अतिवृष्टि से हुई नुक़सानग्रस्तोंकी सूची अब तक प्राप्त नहीं हुई है, उसका जल्द से जल्द निपटारा किया जाये।

✅ पंचनामे में कोई भी नुकसान ग्रस्त छूटना नही चाहिए और पंचनामा करने में देरी ना हो ऐसे स्पष्ट निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *