हम फिर सत्ता में आएं न आएं आठवले की जगह पक्की है!
नागपुर समाचार : ‘केंद्र में चौथी बार हमारी सरकार आएगी, ऐसा रामदास आठवले ने कहा है. हमारी सरकार आएगी या नहीं यह तो नहीं पता, लेकिन आठवले की जगह पक्की है.’ उक्त विचार केंद्रीय सड़क परिवहन और महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने व्यक्त किए, मारवाड़ी फाउंडेशन की ओर से दिया जाना वाला वर्ष 2024 का भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मृति पुरस्कार केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले को गडकरी के हाथों प्रदान किया गया.
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, मारवाड़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीश गांधी, अतुल कोटेचा, श्रीकृष्ण चांडक, सुधीर बाहेती प्रमुख रुप से गडकरी ने कहा कि आठवले ने दलित-शोषित समाज को न्याय देने का काम किया. उन्होंने दलित आंदोलन को आर्थिक विकास के आंदोलन में बदलने की पहल की. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के लंदन स्थित मकान, दिल्ली स्थित स्मारक और मुंबई की इंदु मिल की जगह पर स्मारक बनाने के लिए आठवले ने लगातार फालोअप किया. संचालन शुभदा फडणवीस ने किया.