नागपुर समाचार : राज्य में खासतौर से महिला उद्यमियों के लिए एमआईडीसी शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि राज्य की ऐसी पहली महिला एमआईडीसी नागपुर में खोली जाएगी। इसकी जानकारी खुद राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दी। उन्होंने कहा कि यह एमआईडीसी कहां खुलेगी इसका जल्द ही ऐलान किया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में अपने विभाग के कामकाज का विवरण देने के ही साथ लाडली बहन योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात भी रखी। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम राज्य के सभी विभागों में लिया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन के पीछे का मकसद बताते हुए सामंत ने बतया की ऐसा लोकसभा चुनाव में मिले अनुभव की वजह से किया जा रहा है।
उद्योग मंत्री ने बताया कि विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर एक पर है और सरकार की कोशिश है कि राज्य के सभी हिस्सों का समतोल विकास किया जाये। उन्होंने कहा कि गडचिरोली की पहचान अब नक्सल नगरी की नहीं बल्कि स्टील नगरी की है और इस जिले में और भी निवेशक निवेश के लिए आतुर हैं।
उदय सामंत ने अमरावती में तैयार किए गए पीएम टेक्सटाइल पार्क के साथ अब सरकार द्वारा ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किये जाने का निर्णय लिए जाने की भी जानकारी दी। सामंत ने इसके अलावा अन्य विषयों पर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने विदर्भ में बिजली सब्सिडी के लिए प्रयास किये जाने के ही साथ बांग्लादेश द्वारा स्टैम्प ड्यूटी बढ़ाये जाने संतरा उत्पादक किसानो पर आये संकट को देखते हुए सरकार किसानो पर परेशानी से उबारने के लिए निर्णय लिए जाने की जानकारी दी। उद्योग मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र में जमीन लेकर भी निवेश नहीं करने वालो से ज़मीन वापस लिए जाने की प्रक्रिय अपनाये जाने की जानकारी दी।