नागपुर समाचार : दिनांक 28 और 29 सप्टेम्बर देवाची आळंदी पुणे यहाँ राज्यस्तरीय क़्वान की दो मार्शल आर्ट स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा का आयोजन शेख जावेद व इकबाल शेख इन्होने किया था व प्रशिक्षक निलेश मिश्रा नागपुर जिल्हा के प्रतिनिधि हेतू उपस्थित थे. इस स्पर्धा में अलग अलग जिल्हा से करीबन 700-800 खिलाडी आए थे.
इस स्पर्धा में अपने रयु क्यू शोरीन रयु संस्था झिंगाबाई टाकली नागपुर की टीम भी हिस्सा लेने गई हुई थी. नन्हे खिलाडियों ने अपने अपने वजन गट में पूर्ण 10 सुवर्ण पदक, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जित कर अपने शहर का नाम रोशन किया. जिनके नाम निम्न प्रकार के है.
1) कृतिका सोनकुसरे – सुवर्ण, रजत पदक.
2) पर्णिका सोरडे – सुवर्ण पदक
3) सौम्या कोतपल्लीवार – सुवर्ण पदक
4) श्रेया खड़के -सुवर्ण पदक
5) प्रथमेश सोनकुसरे – 2 सुवर्ण पदक
6) निर्वाण मेश्राम – 2 सुवर्ण पदक
7) महिमा सिंह – 2 सुवर्ण पदक
8) संचित सरोज – रजत पदक
9) सहरषा डोंगरवार – कांस्य पदक
10) निहाल मिश्रा – कांस्य पदक
अब इन खिलाड़ियों का राष्ट्रिय क़्वान की दो स्पर्धा नवम्बर महीने में होगी.