नागपुर समाचार : सिटी की तैराक एडवोकेट श्रुति गांधी ने मास्टर्स स्विमिंग स्टेट चैम्पियनशिप में 45 से 50 वर्ष आयुवर्ग में दमदार प्रदशर्न करते हुए 2 स्वर्ण समेत 5 पदक जीतकर श्रेष्ठता साबित की. इस प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपने नाम पर मुहर लगवाई.
अंबाझरी स्थित एनआईटी स्विमिंग पूल में आयोजित प्रतियोगिता के तहत श्रुति ने 100 मीटर और 50 मीटर बैंक स्ट्रोक इवेंट में स्वर्ण पदक जीते. वहीं, 4×100 मिडले रिले और 200 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में रजत पदक जीते. इसके अलावा 400 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक अपने नाम किया. जिला वेटरन्स स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सावजी, सचिव अखिल मंत्री, समिति सदस्य, माहेश्वरी संस्थाओं, मित्र आदि द्वारा ने उनका अभिनंदन किया गया.