- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : एबीएस फाऊंडेशन ने किया नवदुर्गा का सम्मान, शिव मन्दिर राऊतवाड़ी भेड़ें ले आउट में मनाया गया नवरात्री महोत्सव

नागपुर समाचार : एबीएस फाऊंडेशन द्वारा शनिवार ५ अक्तूबर को रुद्रेश्वरी शिव मन्दिर मेंढे ले आउट में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया श्रीमती संगीता राऊत, श्रीमती रश्मि तिरपुड़े और श्री मती ज्योति ताई द्विवेदी ने सभी महिलाओं का सम्मान किया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना एबीएस फाऊंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती ज्योती द्विवेदी ने रखी उन्होने नवरात्र का महत्व सभी महिलाओं को बताया। एबीएस फाऊंडेशन की रश्मी तिरपुड़े ने मां दुर्गा की पुजा क्यों करनी चाहिए बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन एबीएस फाऊंडेशन की अध्यक्ष ज्योती द्विवेदी और शिव मन्दिर की संचालक संगीता राऊत ने संयुक्त रुप से किया।

कार्यक्रम का संचालन सौ. ज्योति द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती राणी, क्वींस अकादमी की सभी महिलाएं, संगीता राऊत , लता ताई, अन्नपूर्णा ग्रुप, कल्पना गावडे, वंदना गौरी, गीता, वंदना, आषा, पुष्पा, डॉ. अंजलि गावड़े, सुनीता धरमशहारे, अंजलि चौधरी, कवीता पड़ोले, आशा पड़ित, , सोनाली सोनंके, अर्चना नेरकर, आदिती गाडवे मंगला इत्यादि बहुतायत में भक्तगण परिवार सहित उपस्थित रहे। ज्योति द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।ज्यादा संख्या में महिला उपस्थित थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *