- Breaking News, राजनीति

गोंदिया समाचार : पूर्व विधायक के 21 कट्टर समर्थकों का जनता के आमदार विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश

गोंदिया समाचार : ऐन विधानसभा चुनाव के दौरान आज ग्राम बघोली/कलारीटोला के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के अनेक महिला, पुरुषों समर्थकों ने गोंदिया स्थित जनता के विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय पहुँचकर उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।

उन्होंने ये प्रवेश जनता के विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व पर विश्वास कर किया। उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि हम ऐसे विधायक के हस्ते प्रवेश कर रहे है जो सिर्फ जनता के हित पर जनप्रतिनिधित्व करता है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी नवागत सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर व पक्ष का दुपट्टा पहनाकर उनका पक्ष प्रवेश किया।

इस पक्ष प्रवेश के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल के साथ संजीव कुलकर्णी, जिप सदस्य नंदा वाढीवा, ज्ञानचंद जमईवार, कमलेश सोनवाने, सुधीर चन्द्रिकापुरे सहित पक्ष प्रवेश करने वाले अनेक पुरुष और महिलाओ का समावेश रहा।

इन्होंने किया भाजपा में प्रवेश..

सुकलाल रहांगडाले, मनोज बेलवंशी, मनोहर नागवंशी, मेहतर दंदरे, अशोक कावरे, उदेलाल शिवनकर, नंदकिशोर हलमारे, शशिकुमार तेलासे, उमेन्द्र कवास, युवराज राऊत, मुकेश माने, ललित बिसेन, उमेश दुबे, भोजराज पटले, पूनाराम रहांगडाले, चंद्रकला चौहान, सुनील कावले, नंदाताई दुबे, सुलोचना दंदरे, शकुंतला चौहान, निकेश बर्वे, प्रदीप रहांगडाले आदी का समावेश रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *