- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : महाप्रसाद और वस्त्र वितरण

नागपुर समाचार : समाधि सम्राट संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महामुनिराज एवं नवाचार्य समयसागर के अवतरण दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को वर्धमान नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्री विद्यासागर रोडवेज में अनिल वीएसआर परिवार द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया, दिव्यांगों को उपकरण, महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को पेंट और शर्ट दिए गए।

कार्यक्रम में विधायक कृष्णा खोपड़े, पूर्व नगरसेवक प्रदीप पोहाने, सामाजिक कार्यकर्ता इंदरचंद वेदमुथा, गुड्डू टक्कामोरे, चंदू गलगलीकर, परवारपुरा दिगंबर जैन मंदिर के मंत्री आशीष जैन, प्रशांत मानेकर, भाजपा व्यापारी आघाड़ी के विनय अलादीन, चंद्रप्रभु भगवान मंदिर सूर्य नगर मंत्री दिनेश जैन, मुन्नालाल जैन, शीतलचंद जैन, संतोष ठेकेदार, सोनिया (सिंगापुर) उपस्थित थे।

अतिथियों का सत्कार पीयूष जैन वीएसआर एवं अनिल जैन वीएसआर द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया। संचालन आदेश बरया ने किया। विधायक खोपड़े ने उपक्रम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *