नागपुर समाचार : चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में दोनों बड़े गठबंधनों में सीट बटवारे को लेकर चर्चा जोरो पर है। इसी बीच महायुति में कौन सी पार्टी कहाँ और कितने सीटों पर लड़ेगी इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू है। बैठकों के बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधनों में सीट बटवारे क लेकर बड़ी जानकारी दी है। फडणवीस ने कहा कि, “बातचीत लगभग अंतिम चरण में पहुंच गए है। आने वाले दो दिनों में जो सीट बची है उस पर निर्णय हो जायेगा।” वहीं उम्मीदवारों की सूची पर भी उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, “कभी भी सूची जारी की जा सकती है।”
शनिवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी उनके साथ मौजूद रहे। नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए महायुति में सीट बटवारे को और उम्मीदवारों की सूची को लेकर सवाल किया गया। जिस पर जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि, “सीट बटवारे पर हमारी बातचीत लगभग अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है। कल की बाचतीत में जिन सीटों पर पेंच फंसा हुआ था उस पर सहमति बन गई है। और जिन पर अभी पेंच फंसा हुआ है आने वाले दो दिनों में उस पर भी निर्णय हो जाएगा।”
उम्मीदवारों की सूची पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि, “हमने तय किया है कि, जिन सीटों पर तीनों दलों पर सहमति बन गई है, उस पर पार्टियां अपने हिसाब से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। वहीं भाजपा की बात करें तो हमारी पार्लियामेंट्री बोर्ड है। उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हो चुकी है। जल्द ही पहली सूची जारी कर दी जाएगी।” वहीं महायुति में सीट बटवारे के फार्मूला के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि, “जल्द ही उसकी जानकारी दे दी जाएगी।”