गोंदिया समाचार : आज भाजपा से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र हेतु महायुति उम्मीदवार के रूप में नाम की घोषणा होते ही उन्हें बधाई देने वालों का बघोली में तांता लग गया।
विधायक विनोद अग्रवाल की कर्तव्यपूर्ती जनआशीर्वाद यात्रा में मिले अपार प्रेम के लिए उनका आभार व्यक्त किया और ये प्रेम इसी तरह अपने भाई, बेटे पर बनाएं रखने का आशिर्वाद मांगा।
ग्राम बघोली में इस दौरान वरिष्ठ नेताओं में धनंजयभाऊ तुरकर, पंस सभापति मुनेशजी रहांगडाले, जिप सदस्य नंदाताई वाढीवा, पंस सदस्य जितेश्वरीताई रहांगडाले, उपसरपंच चित्ररेखाबाई तुरकर, ज्ञानचंदजी जमईवार, सुकलालजी रहांगडाले, आसिफ भाई, विकास चौधरी, मोहरलालजी पटले, भागवतजी भोंडेकर, लिंबूलालजी ऊके, शशिकुमारजी तेलासे, मनोहरजी नागवंशी, शालिकरामजी ऊके, कमलजी दहाट, यशवंतरावजी गजभिये, कृष्णाजी खांडेवाय, उमेंद्रजी धुवारु, गौतमजी बोरकर, नत्थू जी पटले, अन्नपूर्णा रहांगडाले, शैलेशजी तुरकर, गौतम बोरकर, शिशुलाबाई कटरे, सुनिताबाई आदि सहित सैकड़ों महिला, पुरुष आदि का समावेश रहा।