नागपुर समाचार : विधानसभा में सीट बटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी में शुरू विवाद समाप्त होने के बजाया गहराता जा रहा है। शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच शुरु विवाद दिन ब दिन नए मोड़ पर आता जा रहा है। दोनों पार्टियों के बीच सीटो को लेकर शुरु लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि, गठबंधन टूटने तक की बात होने लगी है। शिवसेना नेता भास्कर जाधव ने गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, हम गठबंधन नहीं तोड़ना चाहते हैं लेकिन सहयोगी पार्टी उसे टूटने तक लेकर ना आए।
शिवसेना ने किया 14 सीटों पर दावा
उद्धव गुट ने पूर्व विदर्भ की 14 सीटो पर दावा किया है। लेकिन कांग्रेस यह सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसको लेकर कई दौर की बैठक दोनो पार्टियों में हो चुकी है लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला है।
वहीं इस मामले पर पूर्व विदर्भ प्रभारी और शिवसेना नेता भास्कर जाधव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, हम गठबधन तोड़ना नहीं चाहते हैं। आखिरी समय तक बातचीत करना चाहते हैं और गठबंधन को बचाए रखना चाहते हैं, लेकिन हमारी सहयोगी पार्टी इसे टूटने तक लेकर ना जाए।”
उद्धव ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को दिया 24 घंटे का समय सीट बटवारा पर शुरू खींचतान अब बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है। उद्धव ठाकरे ने सीट बटवारे को अंतिम निर्णय देने के लिए कांग्रेस पार्टी को अल्टीमेटम दे दिया है। उद्धव ने कांग्रेस को 24 घंटे के अंदर विवादित सीटो पर फैसला करने की बात कही है। ऐसा नहीं करने पर शिवसेना के पक्ष में निर्णय लेने की बात कही है।