- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : दीपावली से पहले खिले दिव्यांगों के चेहरे

आरसीएनआई ने वितरित की जरूरी सामग्री व बाँटे खुशी के उपहार

नागपुर समाचार : वर्ल्ड ब्लाइंड डे और वर्ल्ड व्हाइट केन डे के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य और नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड के संयुक्त तत्वावधान में लगभग 500 दिव्यांगों को उनकी जरूरत की निःशुल्क सामग्री व उपहार का वितरण सीताबर्डी के माहेश्वरी भवन में किया गया। दीपावली से पूर्व दिव्यांगजनों के चेहरे फोल्डिंग छड़ियाँ, पढ़ाई के लिए 30 पोर्टेबल ऑडियो सिस्टम, कपड़े, नवविवाहित दिव्यांग दंपतियों के आवश्यक सामग्री, भोजन व उपहार पाकर खुशी से खिल उठे।

मंच पर मुख्य रूप से रोटेरियन राजेंद्र खुराना (डी जी,आरआई 3030), नागपुर रोटरी ईशान्य अध्यक्ष रोटेरियन सौरभ संघानी, रोटेरियन सचिन अग्रवाल , रोटेरियन राजीव बेहल, रोटेरियन महेश लाहोटी, रोटेरियन कीर्ति अग्रवाल, रोटेरियन शिल्पा गोलछा, ब्लाइंड एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शिंदे और सचिव गौरी शंकर बावने उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि रोटेरियन राजेन्द्र खुराना ने इस अवसर पर कहा कि सभी रोटरी के सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने दिव्यांगों के अधिकारों के दिलवाने की बात पर जोर दिया। संयोजक सचिन अग्रवाल ने दिव्यांगों के जीवन में उम्मीद ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाने की बात कही। इस अवसर पर रोटेरियन अतुल भैया ने सभी के मनोरंजन व उत्साह वर्धन के लिए ‘ आ चलके तुझे में दिख लाऊं’,’देखा न हाय रे सोचा न..’ गीत प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर सब झूम उठे।

सफलता हर्ष राठी, रमिला मेहता, पायल गांधी, प्रीति अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, ऋषभ शाह, दर्शन शाह, जय गांधी, मेघना शाह, काजल शाह, पूजा राठी, रूपा अग्रवाल, संगीता पचासिया, अस्मिता भंगाडिया, तनु लोहाटी, महेश लोहाटी, भावना जैन, सुमित जैन, कविता तुरी, नीतू अग्रवाल, मनीष राठी, परेश पटेल, जागृति पटेल, गोपाल केयाल, मनोज अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, अनु अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल ने अथक प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *