नागपुर समाचार : पूर्व नागपुर विधानसभा सीट महाविकास अघाड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार को मिली है। जिसके बाद पवार ने अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। पार्टी ने शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे को यहाँ से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, अभी तक नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पेठे के समर्थकों ने जश्न मानना शुरू कर दिया है। पूर्व नागपुर विधानसभा सीट से पेठे का मुकाबला भाजपा के कृष्ण खोपड़े से होगी।
पूर्व नागपुर विधानसभा सीट को लेकर एनसीपी शरद गुट लगातार दावा कर रही थी। इसको लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेस और पवार के बीच बातचीत जारी थी। लंबी बातचीत के बाद आज बुधवार को दोनों दलों के बीच सहमति बन गई। जिसके बाद यह सीट शरद पवार कोटे में चली गई।
पेठे के आवास बाहर समर्थकों का जश्न
सीट बटवारे के ऐलान के बाद से यह चर्चा शुरू थी की कौन किस सीट पर उम्मीदवार उतारेगा। शिवसेना उद्धव गुट ने अपने कोटे की 66 सीटो पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया, जिसमें नागपुर जिले की रामटेक विधानसभा सीट भी शामिल रही। वहीं दूसरी तरफ शरद पवार गुट ने संभावित उम्मीदवारों को एबी फार्म बाटना शुरु कर दिया। जिसके तहत बिना नाम का ऐलान किए दिनेश्वर को एबी फार्म दे दिया। यह खबर आते ही समर्थकों में जश्न शुरू हो गया। पेठे के निवास के बाहर समर्थकों ने मिठाई खिलाकर और ढोल की ताल पर नाचकर जश्न मनाया।
पेठे के लिए चुनाव आसान नहीं
पूर्व नागपुर सीट भले ही एनसीपी को मिल गई है लेकिन पेठे के लिए चुनाव आसान नहीं है। एनसीपी नेता का मुकाबला यहां तीन बार से विधायक और भाजपा नेता कृष्णा झोपड़े से होगा। भाजपा ने लगातार चौथी बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। 2009 से लगातार खोपड़े यहां से चुनाव जीत रहे हैं। वहीं अगर मार्जिन की बात करें तो लगातार बढ़ता ही गया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी को सबसे ज्यादा वोट पूर्व नागपुर से ही मिले थे। वह अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे से 73 हज़ार वोटों से आगे थे।