नागपुर समाचार : शिवसेना (ऊबाठा) के प्रदेश प्रवक्ता तथा ओबीसी नेता किशोर कन्हेरे ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश ले लिया है। रविवार 20 अक्टूबर की शाम को दिल्ली में काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर काँग्रेस के प्रदेश प्रभारी नरेश चेन्निथला, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय वेडेंट्टीवार, पूर्व मंत्री सुनील केदार, मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड, रामटेक के सांसद श्याम बर्वे उपस्थित थे।
किशोर कन्हेरे की पहचान ओबीसी नेता के तौर पर है तथा समता परिषद के प्रदेश महासचिव इस पद पर कार्यरत है। लंबे समय से ओबीसी नेता छगन भुजबळ के साथ सामाजिक व राजनीतिक कार्य मे इन्होंने योगदान दिया है। पिछले कुछ समय से चर्चा रही है की कन्हेरे विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है। नागपुर जिले में ग्रामीण के अलावा अमरावती जिले के मोर्शी तहसील से एक सीट से उनका नाम चर्चा मे रहा है। उनके काँग्रेस प्रवेश पर श्याम चौधरी, ऋषि कारंडे ईश्वर बर्डे, राजेश रंगारी, रजत देशमुख, राजेश ओझा, रमेश गिरडकर, नाना लोखंडे, प्रभाकर अंजनकर, मनोज गावंडे, समीर वानखेडे, किशोर गायधने, महेश अढाऊ, सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने अभिनंदन किया है।