- Breaking News, Meeting, राजनीति, विदर्भ, विधानसभा चुनाव

गोंदिया समाचार : नागरा में महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल की संयुक्त बैठक

एकजुट होकर कार्यकर्ताओं ने प्रचंड मतों से जीत की भरी हुंकार

गोंदिया समाचार : आगामी 20 नवंबर को गोंदिया विधानसभा-65 के चुनाव को लेकर नागरा जिला परिषद क्षेत्र अन्तर्गत महायुति गठबंधन की बैठक आज चांदनीटोला में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के उपस्थिति में संपन्न हुई।

भाजपा, एनसीपी, शिवसेना सम्मिलित महायुति की संयुक्त समन्वय बैठक का आयोजन श्री भागवतभाऊ लिल्हारे के निवास स्थान पर किया गया था।

बैठक में नागरा, मोहरानटोली, चांदनी टोला, कटंगटोला, बटाना, अंभोरा, सावरी आदि गाँव से महायुति धर्म में शामिल सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं में महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को लेकर उत्साह दिखाई दिया। और उन्हें प्रचंड मतों से विजयी दिलाने का संकल्प लिया।

इस बैठक के दौरान कुड़वा के सरपंच एव एनसीपी के वरिष्ठ नेता कृष्णकुमारजी (छोटू भाऊ) पटले, टिटूलालजी लिल्हारे, सुरेंद्रजी लिल्हारे (गुरुजी), योगराजजी रहांगडाले, रेखाबाई लिल्हारे, भोजराजजी दमाहे, चंदनजी पटले, सौ सरलाताई चिखलौंडे (पं स सदस्या), भिकरामजी लिल्हारे, उमाशंकर जी तुरकर, बाबा पगरवारजी, भरतजी लिल्हारे, महेशजी पगरवार, नरेशजी नागरीकर, लक्ष्मीकांतजी चिखलौंडे, लिकेशजी चिखलौंडे, लक्ष्मणजी चौधरी, राजेशजी रामटेके, नरेंद्रजी चिखलौंडे, नेमीचंदजी ढेकवार, तरासनबाई पतैहे, कंसुलाबाई तिवडे, सिमाताई पतैहे, नितिनजी कुंडभरे, आत्मारामजी पटले, तिजेशजी गौतम, सुरेशजी भीमटे, विश्वनाथजी रहांगडाले, सोमाजी तुरकर, जाफरभाई शेख, गुलाबजी बिसेन, सूरजजी चिखलोंडे, नारायणजी रहांगडाले, गिरधारीजी पतैहे, धनलालजी साठवने, महेशजी उपवंशी, भरतजी लिल्हारे, मुन्ना भैया चिखलौंडे, दिलीपजी भगत, शेखरजी पटले, पुष्पाबाई ढेकवार, नंदाताई मस्के, मदनलालजी चिखलोंडे,वासूजी बांते, प्रकाश जी बुड़ेकर, डॉ पुरण जी लिल्हारे, बबलूजी चिखलोंडे, राजकुमार जी गणविर, सुनिलजी सुलाखे, बिहारीलालजी लिल्हारे, सियाराम जी मंडाले, आत्माराम जी चिखलोंडे,माधव बोहने, यशवंत जी उपवंशी आदि सहित अनेक महायुति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान ग्रापं सदस्य नागरा प्रकाशजी बुडेकर एवं डॉ. पुरणजी लिल्हारे ने लोकप्रिय नेता विनोद अग्रवाल के कार्यो पर विश्वास व्यक्त कर उनके हस्ते भाजपा में प्रवेश किया। उनके पक्ष प्रवेश पर जनता के आमदार ने उनका पुष्प गुच्छ व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *