नागपुर समाचार : कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों द्वारा समाज का उम्मीदवार नहीं दिए जाने से नाराज हलबा समाज ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. हलबा समाज ने रमेश पुणेकर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन दिनों मध्य नागपुर सीट शहर की सबसे बड़ी हॉट सीट बन चुकी है.
नागपुर शहर की मध्य नागपुर सीट पर हलबा समाज एक तरह से किंग मेकर की भूमिका में है. बीते 15 सालों से यह सीट भाजपा के खाते में थी और इसी समाज के विकास कुंभारे विधायक थे. लेकिन इस बार कुंभारे की टिकट पार्टी ने काट दी. टिकट के काटे जाने के पीछे भले ही पार्टी कोई खास वजह रही हो लेकिन समाज के हाथ से प्रतिनिधित्व निकल जाने के भय से समाज एक साथ आया और रमेश पुणेकर के नाम का ऐलान समाज के उम्मीदवार के तौर पर किया गया.
भाजपा ने अपने हलबा समाज के मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया लेकिन उसकी जगह समाज के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार भी नहीं बनाया. इसके साथ ही इसी सीट पर प्रमुख प्रतिद्वंदी कांग्रेस ने भी अपने पुराने उम्मीदवार को ही रिपीट किया. किसी खास राजनीतिक विचारधारा से नहीं जुड़े समाज के राजनीतिक प्रतिनिधि सभी दलों में है. रविवार को समाज की जों बैठक हुई उसमे भाजपा कांग्रेस समेत सभों दलों से जुड़े समाज से आने वाले नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. समाज ने जिसे अपने उम्मीदवार के तौर पर चुना है वो खुद कांग्रेस पार्टी ने जुड़े है. लेकिन उनका कहना है की यें समाज की लड़ाई है.
मध्य नागपुर की सीट पर हलबा समाज की भूमिका को नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता इस सीट पर विधायक कौन होगा बहुत हद तक तय करने में हलबा की भूमिका रहती है. समाज के इस निर्णय की वजह से इस सीट का मुकाबला अधिक रोचक और दिलचस्प हो चुका है.