गोंदिया समाचार : क्षेत्र के विधायक एवं महायुति से भाजपा प्रत्याशी, विनोद अग्रवाल ने प्रचार बैठक के दौरान कहा कि, मेरी शैली कभी किसी को निम्न और गलत घोषित करने की रही नही, पर कुछ लोग खुद को बढ़ा करने के लिए जनता में संभ्रम और फेक नेरेटिव्ह फैला रहे हैं। इसका जवाब देना भी जरूरी है।
इस क्षेत्र की जनता ने एक स्वयंघोषित विकास पुरुष को रिकॉर्ड ब्रेक 27 साल विधायकी दी। पर इस विकासपुरुष ने ऐसा कोई काम नही किया जिससे उन्हें विकास पुरुष का तमगा मिले। मैं दावे से बोल सकता हूँ, जितने विकास कार्य 27 साल के कार्यकाल में नही हुए उससे अनेक गुना कार्य हमनें मात्र 3 साल में कर दिखाया है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने पूर्व कांग्रेसी विधायक को चैलेंज कर कहा, मैं खुले मंच पर जहां बोलो वही डिबेट करने को तैयार हूँ। हमारी नीति बुरा करना नहीं, और किसी से डरना नही की रही है। उन्होने कहा, हमारी शैली कभी गलत नहीं रही और हम मर्यादा में रहकर सम्मान करना जानते है। पर जिन्होंने 27 साल जनप्रतिनिधित्व किया और किया कुछ नही वे अब, व्यक्तिगत टिका-टिपण्णी पर उतर आए। कार्यकर्ताओं को फोन करके धमकाने, चमकाने की राजनीति चल रही है। इनके इसी कार्य पध्दति, कारनामों के चलते जनता ने इन्हें 2019 में नकारा और घर बैठाने का कार्य किया।
विधायक विनोद अग्रवाल ने आगे कहा, विकास पुरूष कांग्रेसी नेता गोपालदास अग्रवाल ने, ना कभी बौद्ध समाज के लिए कुछ किया न मुस्लिम समाज के लिए। न मंदिरों के लिए दिया न विहार और श्रद्धा स्थल के लिए। 10-10 लाख के दो-दो, तीन तीन बार भूमिपूजन करने वाले नेता ने शिवाय झूठे आश्वासन के कुछ नही दिया। अब कहते है विकास अधूरा है उसे पूरा करना है। जिस नेता को 27 साल विधायकी मिली तब विकास नही हुआ तो अब क्या विकास करोगे।..?
मुझ पर जो चाहे व्यक्तिगत टिका-टिप्पणी कर लो, मेरे किये कार्य जनता के सामने खुली किताब की तरह है। वही जनता-जनार्दन मेरे कार्यो की समीक्षा कर उसका मूल्यांकन करेंगी।