नागपूर समाचार : राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र में में भाजपा भ के प्रचार अभियान की शुरुआत हो गई. मंगलवार को आयोजित रोड शो को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला. अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर फडणवीस द्वारा क्षेत्र में किए किए विकास कामों की जानकारी पहुंचाने का आभियान शुरू कर दिया है. दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित किए गए रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी. रोड शो को क्षेत्र की जनता से भारी प्रतिसाद मिला. नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर फडणवीस का स्वागत किया. इसके पश्चात भाजपा ने फडणवीस के क्षेत्र के नागरिकों से सीधे संवाद साधने वाले पत्र घर-घर जाकर वितरित करने का अभियान चलाया. क्षेत्र में बस्तीनिहाय यह अभियान शुरू किया गया और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से भेंट कर रहे हैं.
छत्रपतिनगर में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम के संपर्क प्रमुख साहबराव इंगले, उपाध्यक्ष सारंग देव, वैद्यकीय आघाड़ी के अध्यक्ष अशोक पाटिल, बूथ प्रमुख उज्ज्वल वाने, संगीता नरवाडे, विकास वणीकर की प्रमुख उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने यह अभियान चलाया. फडणवीस ने इस पत्रक में क्षेत्र में किये गये विविध कार्यों की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में और सहयोग से पिछले 10 वर्षों में नागपुरवासियों को शहर में क्रांतिकारक बदलाव का अनुभव होने का जिक्र
भी फडणवीस ने इस पत्रक में किया. इस दरम्यान एम्स, आईआईएम, ट्रिपल आईटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सिम्बायोसिस जैसी अनेक संस्थाएं नागपुर में आईं. नागपुर मेट्रो का पहला चरण पूरा होकर दूसरे चरण का काम भी प्रगतिपथ पर है. मिहान में अनेक नामचीन कंपनियां आई हैं और इनके माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है. नागपुर में करीब 1 लाख करोड़ के विकास कार्य हो रहे हैं और झोपड़पट्टीवासियों को मालिकाना हक के पट्टे भी दिए गए. मेयो-मेडिकल के आधुनिकीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है. पवित्र दीक्षाभूमि के लिए 200 करोड़ रुपये की निधि भी मंजूर की गई. इसके अलावा शहर में विकास के व अन्य महत्त्वपूर्ण प्रकल्प का काम भी शुरू है, इस ओर भी फडणवीस ने इस पत्रक के माध्यम से नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया.