देशमुख ने धापेवाड़ा में निकाली प्रचार यात्रा
नागपूर समाचार : बड़े प्रकल्प आने से क्षेत्र से बेरोजगारी की समस्या दूर ह हो सकती है. एमआईडीसी का विस्तार कर खनिज और खेत माल पर आधारित उद्योग-धंधे इस क्षेत्र में निश्चित ही आ सकते हैं. इस क्षेत्र तथा सावनेर- कलमेश्वर क्षेत्र से बेरोजगारी दूर करने मेरी प्राथमिकता रहेगी. कलमेश्वर के एमआईडीसी का भी विस्तारीकरण करने का प्रयास किया जाएगा.
गौंडखैरी में इंटरनेशनल लॉजिस्टिक हब राज्य सरकार की मदद से लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा जिससे क्षेत्र की बेरोजगारी की समस्या हल हो सके. जो कंपनियां यहां आयी वे सभी रणजीत देशमुख की देन हैं. नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख ने जनता से संवाद साधकर खुद के लिए वोट मांगे. बुधवार को धापेवाड़ा जिप सर्कल में आयोजित प्रचार दौरे में उन्होंने 27 गांवों में जनसंपर्क साधा. इस मौके पर उनके साथ डॉ. आयुश्रीताई आशीष देशमुख ने भी गोंडखैरी जिप सर्कल के 13 गांवों में बड़ा जनसंपर्क साधा. उनके साथ वाकोडी जिप सर्कल में सोनबाजी मुसले की पत्नी कल्पनाताई सोनबाजी मुसले ने देशमुख का प्रचार किया. देशमुख ने कहा कि अपनी भाजपा व महायुति की सरकार ने सभी प्रकार की उच्च शिक्षा लड़कियों के लिए मुफ्त तथा ओबीसी कामगारों के बच्चों के लिए शासकीय छात्रावास भी उपलब्ध कराये हैं. युवाओं को मजबूत करने का भी काम इसी सरकार ने किया है. सावनेर-कलमेश्वर क्षेत्र का विधायक बनने का मौका मिलने पर नये उद्योग, रोजगार व अन्य सभी विषयों पर बेहतर काम करके सर्वांगीण विकास करने का आश्वासन देशमुख ने जनता को दिया.
देशमुख की जनसंवाद यात्रा में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजीव पोद्दार, संदीप उपाध्याय, प्रभाकर ठाकरे, किशन भुजाडे, आशीष निंबालकर, वसंत ठाकरे, धर्मराज इंगले, अशोक ठाकरे, संदीप करडभाजणे, शिवकुमार पडोले, बाबाराव चिखले, कैलास कापसे, मोरेश्वर धोटे, तेजाराम टेकाडे, मारुति सोमकुंवर समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.