कांग्रेस के सुरेश भोयर की प्रचार सभाओं को भारी प्रतिसाद
कामठी समाचार : 1995 में कामठी क्षेत्र में घोषित हुई एमआईडीसी के लिए भूखंड वितरण के पश्चात भी आज तक एमआईडीसी मूर्त रूप नहीं ले पायी जिससे कामठी क्षेत्र में बेरोजगारों की फौज निर्माण हो गई है. यदि जनता ने विधानसभा में पहुंचाया तो सर्वप्रथम कामठी क्षेत्र में एमआईडीसी घोषित करने के अलावा क्षेत्र में बड़े, मध्यम तथा छोटे उद्योगों की स्थापना कर कामठी-मौदा विधानसभा क्षेत्र के हर साल करीब 1,000 युवाओं को रोजगार दिलाने का आश्वासन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुरेश भोयर ने दिया.
नागपुर ग्रामीण अंतर्गत आने वाले विहिर गांव पंचायत समिति में सुरेश भोयर की प्रचार यात्रा और सभा का आयोजन बुधवार को किया गया था. उनके प्रचार दौरे और सभाओं को जनता से भी काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. विहिर गांव की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कामठी और मौदा तहसील के कई ग्रामीण भाग आज भी ऐसे हैं जहां विकास पहुंचा ही नहीं. गांवों में पढ़े लिखे बेराजगारों की संख्या भी अधिक है. इन सबके लिए वर्तमान सरकार जिम्मेदार है. यदि जनता ने इस बार उन्हें एक मौका दिया तो वे गांवों में विकास की गंगा अवश्य बहाएंगे और बेरोजगार युवाओं के हाथों को रोजगार भी देंगे. ऐसा आश्वासन भोयर ने कामठी शहर के साथ-साथ मौदा और नागपुर तहसील व विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया.
इस दौरे में उनके साथ अजय राऊत, रोशन खड़से, सुरेन्द्र बनाईत, नारायण कापसे, हरिभाऊ गाडबैल, ज्ञानेश्वर कड़, भगवान घोडमारे, मनोहर कोरडे, फकीराराव चौधरी, गुरुदेव मिसाल, निखिल टोंग, रूपराव काले, मोरेश्वर आचार्य, रवि आचार्य, तुकाराम आचार्य, सुनील वैद्य, भरत बारसागड़े, सुनील भेंडे, प्रभाकर ठाकरे, विनोद ठाकरे, राजहंस मेश्राम, मोरेश्वर राऊत, लक्ष्मणराव राऊत तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.