- Breaking News, नागपुर समाचार, विधानसभा चुनाव

नागपुर समाचार : माता-बहनों के आशीर्वाद से लाएंगे परिवर्तन – गिरीश पांडव

गिरीश पांडव प्रचार रैली को महिलाओं का जोरदार प्रतिसाद नागपुर

नागपुर समाचार : महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर करने के लिए विविध उपक्रम और कार्यक्रम चलाने वाली महाविकास आघाड़ी-कांग्रेस के उम्मीदवार गिरीश पांडव को महिला वर्ग से भारी समर्थन मिल रहा है. विगत 15 वर्षों से कौशल्य प्रशिक्षण शिविर, रोजगार-स्वरोजगार सम्मेलन, प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी, साहित्यिक, कलाकार तथा तत्सम क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को मंच उपलब्ध कराने का काम पांडव ने किया.

उसी प्रकार महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके कलागुणों को प्रोत्साहित किया. इससे माता-बहनों के भाई के रूप में पांडव की पहचान बनी है. फलस्वरूप उनकी प्रचार रैली में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक दिखाई दे रही हैं. पांडव को जगह-जगह महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर उनका स्वागत कर आशीर्वाद दिया जा रहा है.

इस पर पांडव ने कहा कि माता और बहनों के आशीर्वाद से ही इस क्षेत्र में निश्चित ही परिवर्तन की लहर आएगी. सोमवार की प्रचार रैली में पूर्व नगरसेवक संजय महाकालकर, शिवसेना के दीपक कापसे, विश्वेश्वर अहिरकर, सिद्धू कोमेजवार, अनिल वाघमारे व पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *