दक्षिण नागपुर विस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जताई कटिबद्धता
नागपुर समाचार : दक्षिण नागपुर विधानसभा सीट से भाजपा- महायुति के उम्मीदवार विधायक मोहन मते की प्रचार रैली का नागरिकों द्वारा जगह- जगह स्वागत किया जा रहा है. मंगलवार को उनकी रैली वेणु कार्नर से राजाबाक्षा मंदिर तक आयोजित की गई थी. पूरे मार्ग में बच्चे-बुजुर्ग तक उनका स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े. रैली में शामिल युवा दक्षिण नागपुर की हुंकार, फिर एक बार भाजपा सरकार के नारे लगा रहे थे.
मते ने कहा कि बीते 5 वर्षों में दक्षिण नागपुर के विकास के लिए सरकार से हजारों करोड़ की निधि लाई. सक्करदरा तालाब का सौंदर्याकरण, जम्बूदीपनगर नाले का विकास, वर्षों से अटके स्टेडियम के लिए सरकार से निधि मंजूर करवाई. वहीं, विस्तारित इलाकों में सीमेन्ट रोड का निर्माण भारी पैमाने पर करवाया. पीने के पानी की समस्या के निराकरण के लिए कार्य किये. उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि एक बार फिर क्षेत्र के नागरिकों का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. उन्होंने दोबारा सेवा का अवसर देने की अपील नागरिकों से की.
फूलों की हुई बारिश से हुई हवागत
मते की रैली में अनेक जगहों पर नागरिकों ने फूलों की बारिश भी की. उन्होंने दक्षिण नागपुर में विकास पर्व को अखंडित रखने का वादा भी किया. रैली में लालसिंग आर्य, अशोक भेंडे, रमेश शिंगारे, प्रभु अरखेल, भारती बुंदे, वंदना भगत, लता कटघाये, विशाखा बांते, रमेश कानगो, नितिन काठाने, लक्ष्मीकांत दडवे, मोहन टोंग, अमर धरमारे, केतन साठवणे, दिलीप सुरकार, आशीष डांगोरे सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए.