नागपुर : शहर में पिछले 15 दिन से लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई नदी-नालों में. बाढ़ आ गई है. नदीनालों के आसपास वाले खेतों में फसल खराब हुई है. खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. तोतलाडोह, खेकड़ा नाला और पेंच-डैम के गेट खोले जाने से आसपास के नदीयों में बाढ़ आ गई है. केसर नाला, उमरी, कोलार, कान्हादेवी, भागेमाहेरी, खुमारी नाला, नांदातालाब ओवरफ्लो हो गए है.
अंबाझारी, फुटाला, शुक्रवारी तालाब भी लबालब भर चुका है. कामठी तहसिल के कई गांवों में भी पानी ने कहर बरफाया है. पेच जलाशय के 16 गेट खोलने से कन्हान नदी ओवरफ्लो हो गई है. गाड़ेघाट नदी में बाढ़ आ गई है जिससे बोरी, सिंगोरी, निलज समेत आसपास के गांवों में पानी घुस गया है. गोराबाजार परिसर में नदी के बाढ़ का पानी रुक गया है. कन्हान, पिंपरी में कई घर पानी में डूब गए है.. कामठी तहसिल में यह हाल है कि नदी किनारे बसे हुए लोगों में दहशत का माहौल है. कई लोग अपने घर की छतों की उपर खड़े हुए है. नागपुर शहर के कई निचली बस्तिओं में पानी घुसा है.