मते-दटके के लिए मांगा वोट, कांग्रेस नेताओं को कोसा
नागपुर समाचार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस मुख्यालय में कांग्रेस सहित महाविकास आघाड़ी की जमकर धुलाई की. मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण दटके और दक्षिण नागपुर के प्रत्याशी मोहन मते के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि वक्त आ गया है कि समस्त हिन्दू समाज एकजुट हो जाएं. योगी ने उपस्थित जनसमुदाय से सवाल किया कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इतने नाराज क्यों हैं? उन्होंने याद दिलाया कि निजाम के राज में हिंदू एकजुट नहीं थे, इसलिए उनका कत्लेआम किया गया. खड़गे और उनकी पार्टी कांग्रेस निजाम के अत्याचारों पर पर्दा डाल रही है. गणपति जुलूस, रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव क्यों होता है? हर कोई जानता है कि इस पथराव के पीछे किसका हाथ है. जिस दिन हिंद एकजुट हो जाएगा, ऐसी सभी वारदातें रुक जाएंगी. बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए योगी ने कहा कि महाविकास आघाड़ी राजनीतिक स्वार्थ के लिए बनाया गया गठबंधन है. उनके लिए राष्ट्रहित कभी भी प्राथमिकता नहीं रही. अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण और ‘वोट बैंक’ बरकरार रखने के लिए ही उनकी एकमात्र नीति है. यह गठबंधन देश की जनता के हित को नहीं मानता, इन्हें देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. महाविकास आघाड़ी को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उनके एजेंडे में न किसान, न महिला, बहनों की सुरक्षा और न ही युवा शामिल हैं. आघाड़ी में शामिल सभी दल केवल राजनीतिक हित, वोट बैंक को आकर्षित करना जानते हैं. महायुति के उम्मीदवारों को जीत दिलाते समय जनता से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक कृपाल तुमाने, प्रवीण दटके, मोहन मते, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े, राकां नेता प्रशांत पवार, विधायक विकास कुंभारे समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. योगी ने मंगलवार को अमरावती जिले के अचलपुर में भी बीजेपी प्रत्याशियों की सभा को संबोधित किया. वहां भी उन्होंने कांग्रेस-शिवसेना-राकां की आघाड़ी को घर बिठाने की सलाह दी.