नागपूर समाचार : राज्य विधानसभा चुनाव के बीच पैसों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो पहिया से 1.35 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने दोपहिया चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान साकिर खान हाजी नसीर खान, (42, यशोधरा नगर) निवासी के रुप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी पैसे किसके हैं इसकी जानकारी नहीं दे पाया। शुरुआती जांच में पैसे हवाला का अंदेशा जताया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बीच मिले पैसे से चर्चाओं का दौर जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर तहसील पुलिस बैरिगेड लगातार वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दोपहिया से आते व्यक्ति पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ। उसी के आधार पर रोक कर वाहन की जांच की गई। जहां पुलिस को 1.35 करोड़ रुपए नगद मिले। पैसे मिलते ही पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पैसे किसका है इसको लेकर जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया न पैसे का कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। चुनाव के समय मिले पैसे को देखते हुए पुलिस ने पैसे सहित दोपहिया ऐसे कुल 1.50 करोड़ रुपए जब्त कर लिए।
शुरुआती जांच में पुलिस को पैसा हवाला का होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।