नागपुर समाचार : विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा और आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे देखते हुए कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी विपिन इटनकर ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से नियमों को मानाने का आवाहन किया है। इसी के साथ यह चेतावनी भी दी कि, अगर कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहर के नियोजन भवन में आयोजित भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा, “चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। चुनाव के ऐलान से लेकर आज चुनाव समाप्त होने तक प्रशासन ने बेहद की अच्छा काम किया है। चुनाव के समेत किसी भी तरह के प्रलोभन को रोकने के लिए तैनात की गई राज्य निगरानी टीम की टीम और तेजी से काम करना शुरू करेगी।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि, जिले की 12 विधानसभा सीटों में 4631 बूथों पर मतदान होना है। 19 नवंबर से पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर जाना शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि, नागपुर मनपा के आधीन आने वाले बूथों की वीडियोग्राफी की जाएगी। जिसका कंट्रोल रूम नागपुर पुलिस के कार्यालय में मनाया जायेगा।
चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कोई भी स्टार प्रचारक वहां नहीं रह सकता जहाँ उसका वोटिंग न हो। अगर कोई यहाँ मौजूद रहता है तो उसपर मामला दर्ज किया जा सकता है। कलेक्टर ने बताया है कि चुनाव के समय एसएसटी ने जिले के अंदर करीब 39.60 करोड़ रूपये की कीमत के सोना, चांदी और कैश बरामद की है। इसी के साथ साढ़े तीन लाख लीटर शराब भी जब्त की गई है। इसी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागपुर की जनता से बढ़चढ़कर मतदान करने का आवाहन भी किया।