रामटेक समाचार : रामटेक विधानसभा चुनाव में महायुति उम्मीदवार एड आषिश जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र मुलक को 26555 मतों के अंतर से हराकर पांचवीं बार रामटेक विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने की संधि प्राप्त की है. वहीं, क्षेत्र के अन्य 15 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
रामटेक स्थित कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय में मतगणना के दौरान एड आषिश जायसवाल ने पहले राउंड से लेकर 18 वें राउंड तक अपनी बढ़त निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र मुलक पर बनाए रखी. इस चुनाव में महायुति उम्मीदवार एड आषिश जायसवाल ने 1 लाख 7 हजार 967 मत लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र मुलक को 26 हजार से अधिक मतों से हराया. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र मुलक को 81 हजार 412 मत मिले.
इस चुनाव में बचे हुए अन्य 15 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. एड आशिष जायसवाल की जीत के बाद भव्य विजय जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें जमकर आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा के साथ विजयी उम्मीदवार का स्वागत किया गया.