नागपुर समाचार : पश्चिम नागपुर की आमसभा में भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक सुधाकर कोहले ने विधायक विकास ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इससे कोहले को लेकर ठाकरे के समर्थकों में कड़वाहट निर्माण हो गई थी. लेकिन परिणाम आने के बाद रविवार को कोहले, विकास ठाकरे के घर पहुंचे. उन्होंने बुके देकर ठाकरे का स्वागत किया.
ठाकरे को पेड़ा खिलाया और गले लगा लिया. इस दौरान ठाकरे के परिवार ने भी कोहले का स्वागत किया. इस दौरान प्रचार के समय पैदा हुई कड़वाहट गायब सी हो गई. कोहले ने अपने इस कार्य से लोगों के बीच राजनीतिक आदर्श पेश किया है. उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया.