नागपुर : कोरोना काल में परिवहन बंदी के चलते मेलघाट के दुर्गम स्थलों में रहने वाले आदिवासी बांधवों को जरूरी वस्तुओं की भारी कमी हो गई जिसके चलते केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सिटी के नागरिकों से अपील की थी कि वे उनके लिए कपड़े, बर्तन, जूते-चप्पल व अन्य सामग्री की व्यवस्था करें. उनकी अपील पर अनेक नागरिकों ने ट्रक भर मदद सामग्री जमा की. इस मदद सामग्री के ट्रक को गडकरी ने हरी झंडी दिखाकर मेलघाट रवाना किया.
इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, मुन्ना यादव, किशोर वानखेडे व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. गडकरी ने कहा कि परिवहन बंदी के चलते आदिवासी भागों में किसी तरह की सुविधा नहीं पहुंच सकी. आदिवासी भागों का शहर से संपर्क टूट गया जिसके चलते जीवनावश्यक वस्तुओं से उन्हें वंचित रहना पड़ा. सामाजिक जिम्मेदारी के तहत शहर के नागरिकों ने कपड़े, बर्तन व अन्य जरूरी सामग्रियां जमा की. उन सामग्रियों को सिटी के नागिरकों की ओर से मेलघाट के आदिवासी बांधवों के लिए रवाना किया गया.