नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एग्रोविजन में मुझे किसानों में शिक्षा के साथ जिज्ञासा देखने को मिली। किसान तकनीकी को अपनाकर परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एग्रोविजन के माध्यम से किसानों को तकनीकी से रू-ब-रू कराकर उनके उत्पादन को बढ़ाने के साथ उनकी आय में इजाफा करना है। प्रदर्शनी में देशभर से करीब २ लाख किसान पहुंचे जिन्होंने यहां पर लगे विविध स्टाल्स का दौरा किया और उनमें कुछ न कुछ नया सीखा। इसके साथ ही विविध कार्यशालाओं का लाभ लिया। किसानों ने एग्रोविजन में जो भी तकनीकी देखी वह उसे अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए जरूर उपयोग करेंगे।
इसके अलावा एग्रोविजन के माध्यम से किसानों को आत्महत्या करने से रोकने और स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है। वे पीडीकेवी मैदान, दाभा में ४ दिनों से चल रही प्रदर्शनी के समापन समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मंत्री गेनियल डी. वांगसु, वरिष्ठ नेता रामदास तड्स, सेंट्रल साइट्रस इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. दिलीप घोष, आयोजन सचिव रवि बोरटकर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
युवाओं में नजर आया उत्साह
गडकरी ने किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए आयोजित विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं का उल्लेख भी इस दौरान किया। किसानों के साथ-साथ युवाओं ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित इलेट्रिक ट्रैक्टर, ड्रोन, कृषि तक आदि के बारे में जानकारी हासिल की। बोरटकर ने एग्रोविजन के उद्देश्य एवं सफलता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। संचालन श्वेता शेलगांवकर और धन्यवाद सुधीर दिवे ने किया।