छिंदवाड़ा समाचार : परमात्मा एक सेवक मंडल उगम संस्थान टिमकी, शाखा लिंगा के तत्वावधान में मुख्य मार्गदर्शक मारोतराव येमदे के निवास में ऐच्छिक हवन का आयोजन किया गया। जिसमें महाराष्ट्र सहित आसपास के सैकड़ों सेवक उपस्थित रहे। परम पूज्य महान त्यागी बाबा जुमदेवजी व भगवान बाबा हनुमान जी के चित्रण पर माल्यार्पण कर हवन प्रारंभ हुआ।
इसके उपरांत ही चर्चा बैठक हुई जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक मारोतराव येमदे ने बाबा द्वारा दिए गए तत्व, शब्द, नियमों पर प्रकाश डाला। सेवकों ने भी मार्ग में आने से अपने जीवन में परिवर्तनों को साझा किया।
इसके बाद महाप्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब हो कि परमात्मा एक सेवक मंडल अंधश्रद्धा एवं नशा मुक्ति के लिए वर्षों से अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य नशाबंदी है।