- Breaking News, नागपुर समाचार

रामटेक समाचार : बनपुरी ग्रापं ने किया विधायक आशीष जायसवाल का सत्कार

रामटेक समाचार : पारशिवनी तहसील की ग्रामपंचायत बनपुरी की ओर से रामटेक विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विजयी नवनिर्वाचित विधायक आशीष जायसवाल को बधाई देकर उनका अभिनंदन बनपुरी की सरपंच शालिनी बावनकुले, पूर्व सरपंच नंदलाल बावनकुले, उपसरपंच रुपेश ढोबले, सचिव लांजेवार, ग्रापं सदस्य योगेश आखरे व ग्रापं महिला सदस्यों ने किया।

भाजपा युवा मोर्चा पारशिवनी तहसील के कार्याध्यक्ष जीतेंद्र बावनकुले, योगेश बावनकुले, प्रशांत बावनकुले व युवा मोर्चा के कार्यकर्ते व पदाधिकारियों ने भी जायसवाल का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छा देकर अभिनंदन कर गांव की समस्या व विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *