नागपुर समाचार : दिनांक 2 दिसंबर दिन सोमवार 2024 लगातार 16 वर्षों से डॉ ऋचा राजकुमार जैन द्वारा निशुल्क रोड निदान शिविर का भव्य आयोजन किया जाता है इस आयोजन प्लैटिना हार्ट हॉस्पिटल द्वारा ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर एवं डॉक्टर कंसलटिंग फ्री की जाती है इस बार जरूरतमंद मरीजों को दवाई भी निशुल्क दी गई है इसी के साथ एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल द्वारा ब्रेस्ट का स्क्रीन माउथ का स्क्रीन निशुल्क किया गया डॉक्टर रिचार्ज यूनिक क्लीनिक के डॉक्टर द्वारा स्किन चेकअप , हेयर चेकअप एवं बीएमआई चेक अप बॉडी मास इंडेक्स चेक अप फ्री किया गया, डॉ प्राजकतम लैंड राहतेसर्जिकल हॉस्पिटल द्वारा हड्डियों के रोगियों का चेकअप निशुल्क किया गया।
डॉ यश अग्रवाल एवं डॉक्टर अंकित अग्रवाल द्वारा दांतों का चेकअप का चेकअप फ्री किया गया , डॉक्टर आकांक्षा दरड़ा द्द्वारा आंखों का चेकअप निशुल्क किया गया एवं जरूरतमंद मरीजों को डिस्काउंट रेट में मोतियाबिंद का ऑपरेशन के कूपन दिए गए इस अवसर पर एक बूंद जिंदगी की जीएसटी ब्लड बैंक द्वारा डॉक्टर आशीष खंडेलवाल डॉक्टर श्वेता खंडेलवाल इनके मार्गदर्शन में 22 लोगों द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया, इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कैल्शियम एवं प्रोटीन का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि पूर्व विधायक श्री गिरीश जी व्यास , खादी उद्योग के राष्ट्रीय मेंबर जयप्रकाश जी गुप्ता , तीर्थ रक्षा कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री संतोष जी पेंडारी , श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील जी पेंडारी उन्नति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अतुल कोटेचा महिला गाड़ी बीजेपी की अध्यक्ष श्रीमती प्रगति ताई पाटील भक्तांबर हीलर डॉ मंजू जैन डॉक्टर अनीश जैन समाजसेवी श्री संतोष मोदी बीजेपी महाराष्ट्र के जैन प्रकोष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मानकरबीजेपी जैन प्रकोष्ठ के नागपुर के अध्यक्ष मुकेश जैन बाला पल्सपुरा ,मनोज जैन अर्चना सावने समाज से बी नरेंद्र सतीजा पुलक मंच परिवार से मनीष जैन, रमेश उदयपुरकर सरद मचला , जितेंद्र गाडेकर मनोज मांडव गड़े , नीलम जैन , चंद्रकांत जैन ,छाया जैन ,चंद्रनाथ भागवत , लायंस क्लब नागपुर साउथ से डॉ प्रवीण गुप्ता डॉ अनुपम गुप्ता, सुरेंद्र हार्ड, 24 स्टार प्राइड क्लब से श्रीमती नीलिमा बवानी, विजय वर्मा, अमित अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, आनंद जैन, कमल शर्मा, समाज सेबी पंकज बोरा, सतीश भंडारी कमल बज, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से पवन जैन,जय मामू, दिनेश जैन, डॉक्टर कपिल जैन, डॉक्टर रश्मि जैन, शीतल प्रसाद जैन, शशांक जैन, विजय जैन, समाज सेवी प्रतिभा पाटनो, मनोज रमेश उदयपुरकर, मनीष जैन, वरुण मेहरिया, ज्योति द्विवेदी, रीता रवका, राजेंद्र सोनटके सविता मांडव करें सुहागिन प्रतिभा ना खाता डॉक्टर अनुपम गुप्ता अभय सहाकर, प्रशांत जैन, पूनम तिवारी, किरण सराफ वंदना जैन एवं सभी अतिथि मंडल उपस्थित थे।
डॉक्टर रिचार्ज यूनिक क्लिनिक एवं यूनिक हेल्थ एंड ब्यूटी माल के डायरेक्टर राजकुमार जैन ,डॉ खुशी जैन तनिष्का जैन , ऋषभ जैन यूनिक स्टाफ , डॉक्टर सभी को धन्यवाद दिया यूनिक क्लिनिक डॉक्टर रिचा राजकुमार जैन ने काफी हर्ष जताया कि जिस तरह आज आप सब का सहयोग मिला जिससे 650 चेकअप करवा सके इसी तरह का सहयोग आप बनाकर रखें जिससे अधिक से अधिक की सेवा हम अपने जन्म दिवस के अवसर पर कर सके।