- Breaking News, नागपुर समाचार

गोंदिया समाचार : महायुति की शानदार जीत पर मतदाताओं का माना आभार

गोंदिया समाचार : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक बैठक गोरेगांव तहसील के ग्राम बबई में आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया तथा जैन ने महायुति के प्रत्याशी राजकुमार बडोले को शानदार जीत दिलाने पर कार्यकर्ताओं व नागरिकों का आभार व्यक्त करते कहा- महायुति की यह जीत हमारे सभी घटक दलों की एकता और समन्वय है। भविष्य में यदि हम सब मिलकर महायुति धर्म का पालन करते रहेंगे तो कोई भी चुनाव कठिन नहीं होगा।

महायुति के प्रत्याशियों को जिताने और महायुति को समर्थन देने के लिए दिन-रात मेहनत करके विजयश्री हासिल करने के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी तथा एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं जनसेवा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहूँगा। उन्होंने भविष्य में इस क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प भी जताया।

केतन तुरकर, केवलभाऊ बाघेले, सोमेश रहांगडाले, सुरेंद्र राहंगडाले, रामभाऊ हरिनखेड़े, वंशिला उइके, अनिता तुरकर, श्रद्धा राहंगडाले, भुपेश गौतम, देवचंद सोनवाने, लालचंद चव्हाण, चौकलाल येले, राजकुमार बाबा बोपचे, डॉ. श्याम फेय, गौतमजी, कोल्हेजी, बाबाभाऊ बिसेन, दीपक बोपचे, श्रीकृष्ण गालोले, धनु मेंढे, राजेश बिसेन, बाबा बाघेले, अतु मोटघरे, हेतराम रहांगडाले, रतिराम मेश्राम, हरिचंद चौधरी, ए. उमेश बिसेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *