नागपुर समाचार : राज्य की नई सरकार का शपथविधि समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होने वाला है। देश के प्रधानमंत्री सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, गायक, धर्मगुरु, संतमहंत इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस शपथविधि समारोह में रामनगर, नागपुर के एक चायवाले को आमंत्रण मिला है। इस आमंत्रण से वह बेहद खुश हैं और समारोह में शामिल होने की तैयारी भी कर ली है। शपथविधि के लिए आमंत्रित चायवाले का नाम गोपाल बावनकुले है। वह देवेंद्र फड़णवीस का बहुत बड़ा फैन है। इस चायवाले ने जबसे स्टॉल शुरु किया, तबसे ही स्टॉल पर देवेंद्र फड़णवीस का फोटो लगाया हुआ है।
गोपाल शपथविधि का आमंत्रण मिलने के बाद से काफी चर्चा में आ गया है। गोपाल की दुकान पश्चिम नागपुर क्षेत्र में है। फड़णवीस पहली बार पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए थे। तबसे वे गोपाल को नाम से पहचानते हैं। ढाई साल पहले फड़णवीस ने गोपाल के ठेले पर चाय भी पी थी। इस बार चुनाव प्रचार के दौरान गोपाल ने उन्हें फिर से चाय का आमंत्रण दिया था, लेकिन इस बार फड़णवीस के लिए जाना संभव नहीं हो पाया। गोपाल को फड़णवीस का व्यक्तित्व बहुत पसंद है। वह उनकी बहुत इज्जत करता है। दो दिन पूर्व गोपाल चाय के ठेले पर रोज की तरह अपना काम कर रहा था कि उसे फड़णवीस के कार्यालय के फोन आया और उसे शपथविधि समारोह का आमंत्रण दिया गया।
शपथविधि समारोह के दिन निःशुल्क चाय
गोपाल ने देवेंद्र फड़णवीस के मुख्यमंत्री बनने पर निःशुल्क चाय बांटने का निर्णय लिया था। लेकिन उन्हें शपथविधि का हो आमंत्रण मिल गया। अब गोपाल ने मुंबई जाने की तैयारी शुरु कर दी है। गोपाल ने कहा कि भले ही वह शपथविधि समारोह में जाने वाला है लेकिन में सहयोगियों के माध्यम से शपथविधि होने के बाद निःशुल्क चाय वितरित जरूर करूंगा।