रामटेक समाचार : रामटेक के आजनी गांव में एक नवविवाहित ने मानसिक प्रताड़ना एवं 4 लाख रुपए की दहेज मांग से तंग आकर कुंआ में कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव कुएं में डालने का आरोप लगाया है.
मोहाडी जिला भंडारा निवासी मृतक नवविवाहित विद्या लखपति शेंडे का विवाह अमोल लिल्लारे आजनी तहसील रामटेक निवासी के साथ 2021 में हुआ था. विवाह के बाद से ही नवविवाहित से 4 लाख रूपए की मांग होने लगी. पैसे नहीं देने पर नवविवाहित के साथ मारपीट, मानसिक प्रताड़ना का क्रम शुरू हो गया. इस अत्याचार को लेकर भंडारा न्यायालय, तंटामुक्ती संगठन से लेकर भंडारा जिले के मोहाडी थाना, मोहाडी महिला सेल, रामटेक थाने में विविध धाराओं के तहत मामले भी दर्ज कराए गए हैं.
आपसी समझौता होने के बाद जुलाई 2022 में नवविवाहित पुनः अपने ससुराल आ गई, जिसमें पुनः मारपीट, मानसिक प्रताड़ना देने का क्रम शुरू हो गया. इसे लेकर नवविवाहित ने परिसर में स्थित कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली, जबकि परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है.
प्रकरण को लेकर रामटेक पुलिस ने उपजिला रूग्णालय रामटेक में शव विच्छेदन कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर रामटेक पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पति अमोल लिल्लारे, महेश लिल्लारे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि धनंवति महेश लिल्लारे पुलिस की पकड़ से बाहर है.