- Breaking News, आंदोलन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन में उतरा मुस्लिम समाज 

▪️ ताजाबाद में रैली निकालकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा जताई.

▪️ बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मैं विरोध करता हूं-प्यारे जिया खान- अध्यक्ष, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग

नागपुर समाचार : बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ताजाबाद में हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे जिया खान के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई. रैली में शामिल होकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की. कार्यक्रम को शुरुवात क़ुरआने पाक की तिलावत से हुई.

इस अवसर पर प्यारे जिया खान, मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती मुज्तबा शरीफ, एड. फिरदौस मिर्जा, सेवानिवृत्त जस्टिस बशीर अहमद, सेवानिवृत्त जस्टिस गिलानी, अजीज खान, उर्दू मध्यम स्कूल मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष जफर अहमद खान, इस्लामिक स्कॉलर मजीद पारेख, डॉ. मोहम्मद फैसल, फैसल रंगूनवाला, आर्किटेक्ट शारीक खान, हजरत बाबा ताजुद्दीन दरगाह के सज्जानशीं सायद जरबीर ताज़ी, मौलाना हबीब रिजवी, डॉ. मोहम्मद फैजान, मौलाना इरशाद, बाबा ताजुद्दीन दरगाह खुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष सय्यद मोबीन ताज़ी, हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी फ़ारूकभाई बावला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, इमरान खान ताज़ी, मुस्तफाभाई टोपीवाला, शकील पटेल उपस्थित थे. इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सभी जिम्मेदारों ने अपने विचार रखते हुए बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए बांग्लादेश सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की. 

बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ खड़ा है मुस्लिम समाज : प्यारे खान   

हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के अध्यक्ष व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा की बांग्लादेश में जो रहा है, वो बहुत निंदनीय है. दुनिया में किसी में मुल्क के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होना चाहिए. हम सब मुस्लिम समाज के जिम्मेदार इसके खिलाफ खड़े होकर बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते है. प्यारे खान ने कहा की हम प्रधानमंत्री से अपील करते है की बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख़्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की पहल करें. प्यारे खान ने कहा को भारत का प्रत्येक मुसलमान बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ खड़ा है. 

हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार निंदनीय : मुफ़्ती मुज्तबा 

मुफ़्ती मुज्तबा शरीफ ने कहा की पैगम्बर साहब सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम पूरी मानवता के लिए रहमतुल आलमीन है. कुरान शरीफ में स्पष्ट है की इन्साफ के साथ रहो. अल्ला ताला जुल्म करने वालो के साथ नहीं. बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ हो रही ज्यादती इंसानियत के खिलाफ है, हमारा मजहब इंसानियत का पैगाम देता है, इस्लाम इसे कभी मान्य नहीं कर सकता. बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहा व्यवहार निंदनीय है. हम भारत सरकार से मांग करते है की बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की पहल करें.  

बांग्लादेश के हालात विचलित करने वाले : एड मिर्जा 

एड. फिरदौस मिर्जा ने कहा की यह बेहद दुखद है की आज इंसान को इंसानियत के लिए खड़े होना पड़ रहा है. बांग्लादेश की ख़बरें वाकई बहुत विचलित करने वाली है. जन बहुसंख्यक ताकत के नशे में चूर होकर अल्पसंख्यकों के घर पर बुलडोजर चला देती है,युवाओं को जेल में दाल दिया जाता है तो उसका अनुभव हमसे अच्छा और कौन समझ सकता है. इसलिए बांग्लादेश में जो हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है वह बहुत तकलीफ देने वाली है.मजहब के बल पर बने बांग्लादेश और पाकिस्तान एक विफल देश है. हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है की बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *