- Breaking News, आंदोलन, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : सकल हिन्दू समाज ने हिंदुओं पर अत्याचार का किया कड़ा विरोध

अनेक क्षेत्रों से निकले मोर्चे, बाइक रैली, वेरायटी चौक पर हुई भव्य सभा

नागपुर समाचार : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किये जा रहे अत्याचारों के विरुद्ध में सकल हिंदू समाज, नागपुर, सकल हिंदू-जैन-सिक्ख, बौद्ध द्वारा मंगलवार को नगर में भव्य मोर्चा व जाहीर सभा का आयोजन किया गया. वेरायटी चौक पर भव्य जाहीर सभा हुई. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. सभा व मोर्चा के दौरान इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा. सभा के पूर्व शहर के विविध क्षेत्रों से समाजबंधुओं के मोर्चे निकलकर वेरायटी चौक पहुंचे. इस दौरान पार्किंग व्यवस्था गणेश टेकड़ी मानस चौक, संविधान चौक, यशवंत स्टेडियम में की गई थी.

मध्य नागपुर का मोर्चा बड़कस चौक, पूर्व नागपुर सतरंजीपुरा चौक, उत्तर नागपुर कमाल चौक, पश्चिम नागपुर छावनी चौक, दक्षिण-पश्चिम-अजनी चौक तथा दक्षिण नागपुर का मोर्चा सक्करदरा चौक से निकला. सभी दिशाओं से निकले मोर्चे वेरायटी चौक पर एकत्रित हुए वहां भव्य जाहीर सभा हुई. बांगलादेश में हिंदू, बौद्ध, सिक्ख, जैन आणि अन्य अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे अत्याचारों का नागपुर के सकल हिंदू समाज की ओर से तीव्र शब्दों में निषेध कर नारेबाजी की गई. इस दौरान 6 बाइक रैली एवं भव्य सभा आयोजित कर आक्रोश प्रकट किया गया.

इसके बाद जिलाधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन भेजा गया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर किये जा रहे अत्याचारों को शीघ्र रोकने की मांग की गई. बांग्लादेश में पूर्व की तरह स्थिति हो एवं वहां के सभी अल्पसंख्य समाज का जीवन सुरक्षित हो इसके लिए सकल हिंदू समाज की ओर से भारत एवं बांग्लादेश सरकार से अनेक मांगें की गई. वहां हिंदू, बौद्ध, सिक्ख, जैन एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे हमले, अत्याचार को रोकने भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी देने तथा मानवाधिकारवादी संगठनों ने यह मुद्दा राष्ट्रीय, आंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग सकल हिंदू समाज की ओर से की गई. इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास को जेल से ससम्मान मुक्त करने की भी मांग की गई.

बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध, जैन, सिक्ख एवं अन्य अल्पसंख्य समाज के कलाकार, व्यावसायिक, उद्योगपति, खिलाड़ी, राजनेता तथा हिंदू मंदिरों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की गई. संयुक्त राष्ट्रसंघ में हिंदुओं पर किये जा रहे अत्याचारों का मुद्दा उपस्थित करने के संबंध में भी ध्यानाकर्षित किया गया. ज्ञापन में बताया गया कि आज तक बांग्लादेश के 50 जिलों में हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर 200 से अधिक हमले किये गये हैं.

हिंदू व्यावसायिक, हिंदू कलाकार, हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई. लूटपाट तथा महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. जिलाधिकारी कारी को सौंपे गए ज्ञापन पर सकल हिंदू समाज के संयोजक अमोल ठाकरे सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक राजेश लोया, विदर्भ प्रांत संपर्क प्रमुख अरविंद कुकड़े, नागपुर महानगर कार्यवाह रवींद्र बोकारे, संजय भेंडे, प्रगति पाटिल, राजे मुधोजी भोंसले, माता राजेश्वरी, महंत भगीरथ महाराज, श्रीरामपंत जोशी, माधवदास महाराज, गणू दास महाराज, महंत सूर्यानंद महाराज, महंत शिवानंद महाराज, डॉ. सुबोध विश्वास, रमेश मंत्री, वृषाली जोशी सहित समाज के विविध जाति-पंथों के प्रमुख नागरिकों के हस्ताक्षर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *