नागपुर समाचार : नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन का कामकाज 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है और संभवत 22 दिसंबर तक जारी रहेगा। क्योंकि राज्य विधिमंडल का अधिवेशन है, जिसमें किसी प्रकार की बाधा न हो इसलिए 14 शनिवार, 15 रविवार, 21 शनिवार और 22 रविवार को मनपा कार्यालय पूर्ण काल रोज की तरह खुला और मुस्तैद रहेगा। इस दौरान सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।