नागपूर समाचार : हिवाळी अधिवेशन २०२४, आज विपक्ष ने नागपुर में विधानसभा सत्र के पहले दिन ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर चिंता जताते हुए चुनावी प्रक्रिया में उनकी विश्वसनीयता की समीक्षा की मांग की।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन महाविकास अघाड़ी ने विधान भवन की सीढ़ियों पर पोस्टर लेकर यह धरना दिया। ईवीएम का विरोध जताते हुए विपक्ष ने “ईवीएम सरकार हाय हाय, ईवीएम हटाओ” जैसे नारे लगाकर, राज्य में आई ईवीएम सरकार का विरोध किया।